Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डेंगू बुखार के लक्षण और उससे बचने के पांच घरेलु उपाय , जाने कैसे


दुनिया भर में आज के बहुत से लोग डेंगू बिमारी से पीडित है यह एक भयानक  बीमारी की रूप में साबित हो रही है अगर इसका समय रहते इसका इलाज नहीं किया तो ये जानलेवा तक हो सकती है डेंगू के बहुत से लक्षण होते है जिससे हम इस बिमारी को आसानी से पहचान सकते हैं  इस बिमारी से राहत पाने के लिए भी बहुत से घरेलू उपाय है जिससे आप इस बिमारी से निजात प्राप्त कर सकते हैं।
आपको यह जानकारी दे दें की डेंगू एक ऐसी बिमारी है जो हमारे शरीर को अन्दर से बहुत कमजोर कर देती है या मछर के काटने से होता है जो की एक वायरस होता है इसलिए इसे इतना घातक माना जाता है इससे बचाव के लिए कई प्रकार की दवाइयां व आयुर्वेदिक व घरेलू उपचार हैं जिससे इस बिमारी से राहत प्राप्त की जा सकती है


डेंगू के लक्षण 
 आंखों का पिछला हिस्सा में जलन, जोड़ो, पीठ, पेट, मांसपेशी, एवं हड्डियों में दर्द होना 
 शरीर में ठंड लगना, थकान, बुखार और सिरदर्द जैसी सिकायत का होना
➦ उल्टी की संभावना होना , व भुख ना लगना
➦ त्वचा पर लाल चकते‌ व धब्बे होना और खुजली होना 
➦ शरीर पर खरोंच के‌ निशान व सिरदर्द की समस्या होना

डेंगू से बचने के लिए घरेलु उपचार 

  गिलोय के रस से डेंगू का इलाज

गिलोय एक औषधीय पौधा है जिसमे बहुत सारे विमारियों से लड़ने की क्षमता होती है यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है व ये रोग प्रतिरोध शक्ति को बढाता हैं जिसके कारण ये सभी प्रकार की बीमारियों मे विशेष लाभदायक माना गया है  डेंगू मे गिलोय के रस का सेवन बहुत लाभदायक होता हैं 

  बकरी के दुध से डेंगू का इलाज

डेंगू बीमारी के लिए बकरी का दुध  सबसे अच्छा माना जाता है यह मानव स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से लाभदायक होता है ये हमारे शरीर मे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता हैं व ये जोडो के दर्द मे भी लाभदायक होता है व रक्त की कमी को दूर करता है डेंगू मे बकरी का दुध 2 बार जरुर पीना चाहिए

  पपीते के पत्ते से डेंगू का इलाज

 वायरस  जैसी विमारियों  के लिए का उसे सबसे अधिक मन जाता है पपीते मे पोपेन नामक एंजाइम पाया जाता हैं जिसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है यह  डेंगू में ये बेहद लाभदायक होता है डेंगू होने पर पपीते के पत्तो का रस निकाल कर दिन मे दो तीन बार उसका सेवन करने से डेंगू से तुरंत राहत मिलेगी

  दुध व हल्दी से डेंगू का इलाज 

डेंगू जैसी बीमारियों मे हल्दी  और  दूध  का शेक  बनाकर भी पी सकते हैं इसका का उपयोग बहुत लाभदायक होता है इसमे एंटीबायोटिक गुण पाये जाते है जो डेंगू से लडने मे सहायक है आप‌ दुध मे हल्दी मिला कर सेवन कर सकते हैं इससे आपको डेंगू की बिमारी में काफी फायदा मिलता हैं।
इन सभी बातो का ध्यान रखे और इस घरेलु उपचार को जरूर आजमाए आपको जरूर राहत  मिलेगी 


Post a Comment

0 Comments